RSCIT Answer Key 2024: आरकेसीएल एग्जाम ऑफिसियल आंसर की जारी, यहां से देखे

RSCIT Answer Key 2024 : आरकेसीएल एग्जाम ऑफिसियल आंसर की 27 दिसंबर को जारी कर दी गई है। जबकि परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को हुवा था। जो उमीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए है। वे सभी यहां पर दी हुई प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक की मदद से पीडीऍफ़ फाइल में आंसर शीट को चेक और डाउनलोड कर सकते है।

RSCIT Answer Key 2024

RSCIT Answer Key 2024

उमीदवारो के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने बहुत से परीक्षा सेंट्रो पर राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जाम को सम्पन्न करवाया था। एग्जाम होने के बाद अभियर्थी अपने क्वेश्चन पेपर सलूशन के ऑफिसियल आंसर शीट की खोज करने में लगे हुए है। ऑफिसियल सुचना के अनुसार डिपार्टमेंट की और से उत्तर कुंजी को पीडीऍफ़ फाइल में जारी किया जा चूका है। जिसको दी हुई लिंक की मदद से सीधा देख सकते है।

RSCIT Answer Key 2024 Overview

विभाग नामवर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी
परीक्षा का नामराजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी प्रमाण पत्र (RSCIT)
आरएससीआईटी परीक्षा तिथि 202422 दिसंबर, 2024
आरएससीआईटी एग्जाम ऑफिसियल आंसर की 202427 दिसंबर, 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.vmou.ac.in/

RSCIT Answer Key 2024 Latest Update

विधार्थियो की और से परीक्षा में बैठने के बाद राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आंसर की 2024 के बारे में खोजने में लगे हुए है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की और यह उत्तर कुंजी को 27 दिसंबर को ऑनलाइन रिलीज किया है। जिस को देखने का डायरेक्ट माध्यम यहां पर दिया गया है।

How to check RSCIT Answer Key 2024

  • पहले तो विधार्थियो को दी हुई लिंक पर जाना है।
  • उस के बाद आंसर की लिंक पर जायेगे।
  • यहां पर अपनी एग्जाम तिथि का चयन करे।
  • दी हुई पीडीऍफ़ फाइल में सेलेक्ट करे।
  • अपने एग्जाम पेपर के लिए आंसर शीट देखे।

RSCIT Answer Key 2024 Important link

Answer Key linkClick Here
Check All Latest UpdateClick Here

FAQ:-

RSCIT Answer Key 2024 कब तक आएगी?

उमीदवारो को बता दे की 22 दिसंबर की उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है।

RSCIT Answer Key 2024 कैसे डाउनलोड करे?

यहां पर दी हुई डायरेक्ट पीडीऍफ़ फाइल में चेक करे।

Leave a Comment